• शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास

स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रही और दोनों मानक सूचकांक (BSE Sensex and NSE Nifty) नए शिखर पर पहुंच गए। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच धातु और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (FMCG) कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार नई ऊंचाई पर रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 2,766.75 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।

 

 

 

  • सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर 

उतार-चढ़ावभरे कारोबार में सेंसेक्स 33.40 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 74,119.39 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 159.18 अंक चढ़ गया था। 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.50 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,493.55 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 51.6 अंक तक चढ़ गया था।

 

 

 

  • ये कंपनियां लाभ व हानि में रहीं

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, आईटीसी और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पॉवरग्रिड शामिल हैं।

 

 

  • एशिया व अमेरिका के बाजारों में 

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त में रहे थे।

 

 

  • FII ने खरीदे 2,766.75 करोड़ के शेयर 

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,766.75 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.65 प्रतिशत घटकर 82.42 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 408.86 अंक और निफ्टी 117.75 अंक चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे।

(भाषा)

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *