JJA का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम एक्सप्लोर झारखण्ड’ समाप्त, सभी पत्रकारों ने एक सुर में कहा कार्यक्रम अविस्मरणीय रहा
- विश्व स्तर पर झारखण्ड की पहचान बनाना झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का सराहनीय प्रयास : विधानसभा अध्यक्ष
- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पत्रकारों ने किया एक्सप्लोर झारखण्ड करने का निर्णय
झारखण्ड/राँची : राज्य की राजधानी रांची झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम काका पहले दिन का कार्यक्रम रांची के मोराबादी मैदान के पास संस्कार होटल में संपन्न हुआ।
जिसमें विधानसभा अध्यक्ष झारखण्ड रवींद्रनाथ महतो के अलावा झारखण्ड सरकार में मंत्री हफीजुल हसन, मिथिलेश ठाकुर, मुख्य विपक्ष सचेतक वीरांची नारायण के अलावा वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त, प्रोफेसर बलदेव, आईएफडबल्यूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, रांची एसपी चंदन सिंन्हा मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
पारंपरिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ जिसमें मुख्य अतिथियों के साथ झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरकांत, प्रदेश महासचिव सियाराम वर्मा के अलावा प्रदेश के सभी पदाधिकारी एक साथ दीप प्रज्वलित किए।
स्वागत भाषण में अध्यक्ष अमरकांत ने कहा कि झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (JJA) वर्तमान में आंचलिक पत्रकारों के लिए निम्न तीन स्तर पर काम कर रही है :
- आंचलिक पत्रकारों को प्रशिक्षण देने का काम
- लीगल सेल का गठन
- पत्रकारों को सरकारी सुविधा मिले इसके लिए टीम गठित की गई है।
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पुराने वादों को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के तर्ज पर झारखण्ड में भी पत्रकारों को सुविधा मिलनी चाहिए। “एक्सप्लोर झारखण्ड” विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा की झारखण्ड का यह पहला ऐसा संगठन है जो झारखण्ड के पर्यटन स्थल को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कार्य कर रही है। विश्व में अनेक ऐसी जगह है जहां पर्यटक जाना पसंद करते हैं उससे कहीं कम हमारे झारखण्ड की सुंदरता नहीं है जरूरत है इसे लोगों तक पहुंचाने का। पतरातू जैसे जगह पर यदि हमारे पत्रकार मित्र व सरकार पर्यटन व सुरक्षा के दृष्टि से वहां काम करती है तो राज्य में अनेक ऐसे जगह हैं जहां पर्यटक को आकर्षित किया जा सकता है। इससे झारखण्ड की आर्थिक व्यवस्था मजबूत होगी वही स्थानियों को रोजगार भी मिलेगा।
- क्या कहा आईएफडब्ल्यू जे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने
आईएफडब्ल्यू जे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि जिस तरह झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों के हित में कार्य कर रही है हमारे राष्ट्रीय संगठन का इन्हें भरपूर सहयोग मिलेगा। अमरकांत की अगवाई में जिस तरह यह टीम मजबूती के साथ कार्य कर रही है हमें पूर्ण विश्वास है झारखण्ड को आगे बढ़ाने में इसका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
- क्या कहा राँची के वरिय पुलिस अधीक्षक ने
वरिय पुलिस अधीक्षक रांची, चंदन सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज भी पत्रकार समाज के आईना है हम लोग अपने थाना प्रभारी से पहले पत्रकारों के द्वारा भेजे गए समाचार को देखते हैं, पढ़ते हैं, जिससे हमें स्पष्ट जानकारी हो जाती है की घटना कब और कैसे घटी इसलिए पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पत्रकार प्रशासन पर नजर रखती है जिससे पुलिसों में भय रहता है कि वह समाज के प्रति गंभीर होकर कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे पत्रकार अर्ध सत्य को कभी प्रकाशित न करें। इससे प्रशासन को परेशानी होती है।
- क्या कहा भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक ने
भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक बीरांची नारायण ने कहा कि हम लगातार विधानसभा में पत्रकारों के हितों की बात करते हैं और कल भी हम विषय को परिवर्तित कर छत्तीसगढ़ के तर्ज पर झारखण्ड के पत्रकारों को भी सुविधा मिले यह बात विधानसभा में उठाएंगे। JJA के कार्य शैली पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने हिदायत दिया कि पत्रकारिता के स्तर को हमेशा बनाए रखना वरिष्ठ पत्रकारों की जिम्मेवारी है। उन्होंने मसानजोर डेम जैसे मनमोहन स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना चाहिए।
- क्या कहा पद्मश्री प्राप्त पत्रकार ने
वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त ने कहा मीडिया को चौथा स्तंभ नहीं कहा गया है परंतु फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन में प्रेस शब्द का वर्णन आता है जिसमें उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वह समाज में पारदर्शी रूप से कार्य करें, झारखंड जो पत्रकारिता के दृष्टि से मरुस्थल है यहां पत्रकारिता करना आसान नहीं है। मीडिया को समाज सेवी होना चाहिए, मलिक के कहने पर कभी नाचना नहीं चाहिए।
- क्या कहा पर्यटन मंत्री ने
पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि जिस तरह JJA राज्य सरकार का मदद कर रही है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। झारखण्ड सरकार खेल और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है अब हमें इस संगठन का सहयोग प्राप्त हो रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है राष्ट्रीय नहीं विश्व स्तर पर हमारा पहचान बनेगा। छत्तीसगढ़ के तर्ज पर पत्रकारों को सभी सुविधाएं दी जाए इसको लेकर विधानसभा में मुख्यमंत्री से वह बात करेंगे उन्होंने यह आश्वासन दिया।
- प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सीनियर मेंबर ने क्या कहा
वहीं प्रोफेसर बलदेव ने मीडिया कर्मियों को हमेशा पढ़ने और लिखने की आदत डालने का सलाह दिया और अपने लंबे अनुभव से उपस्थित लगभग 300 पत्रकारों को अपना आशीर्वाद दिए।
- पेयजल स्वच्छता मंत्री ने क्या कहा
पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में लगातार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कार्य कर रही है वह काबिले तारीफ है और उन्होंने कहा की पर्यटन नीति में झारखण्ड में सरकार बदलाव की है आने वाले समय में इसका परिणाम धरातल पर दिखेगा उन्होंने भी JJA को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
- क्या कहा विधानसभा अध्यक्ष ने
विधानसभा अध्यक्ष ने इतना सुंदर आयोजन करने के लिए अध्यक्ष अमरकांत एवं महासचिव सियाराम वर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा जो काम सरकार को पैसा देकर करनी पड़ती है वह कार्य यह संगठन कम पैसे में कर रही है स्वेच्छा से कर रही है हम उसके लिए सभी आंचलिक पत्रकारों छत्तीसगढ़ के तौर पर सुविधा मिले बात करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत खराब थी परंतु जो विषय वस्तु आज का था की राज्य का नाम विश्व स्तर पर रोशन हो तो उन्होंने अपने आप को नहीं रोक पाया और संगठन के इस कार्य में शामिल हुआ। उन्होंने कहा पत्रकारों को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तटस्थ रहते हुए काम करना चाहिए जिससे कि हमें भी अपनी गलतियों को सुधारने का मौका मिले।
पहले दिन के कार्यक्रम का अंत धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महासचिव सियाराम वर्मा ने सभी अतिथियों को मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर उन्हें विदा किया। कार्यक्रम का संपूर्ण मंच संचालन निशा रानी ने किया।
- डे टू पत्रकारों ने किया एक्सप्लोर
वहीं आज दूसरे दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सुबह राज्य के विभिन्न ज़िले से आए पत्रकारों ने झारखण्ड विधानसभा, राँची मोराबादी स्तिथ क्रिकेट स्टेडियम, पतरातु, हुंडरू फॉल व अन्य टूरिस्ट साइट के भ्रमण का आनंद लिया।
उपरोक्त कार्यक्रम में रांची, धनबाद, गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, सरायकेला, गिरिडीह, देवघर, पाकुड़ आदि अनेक जिला के पत्रकार बंधु शामिल हुए।