ब्रेकिंग : JAC 10 और 12 वीं बोर्ड की डेटशीट हुई ज़ारी, यहां देखें
- फ़रवरी में होगी परीक्षा, तिथि जारी
झारखण्ड/राँची : जैक बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी 2024 में होनी है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर तक है। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि छह दिसंबर है। छात्र चालान के माध्यम से इसे जमा कर सकते हैं।
वहीं विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तीन दिसंबर से नौ दिसंबर तक है। बैंक चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित है।
फरवरी से होगी परीक्षा
परीक्षा की तारीख हुई ज़ारी। झारखण्ड एकेडमी काउंसिल के कैलंडर के अनुसार साल 2024 के फरवरी महीने में मैट्रिक और इंटर दोनों की परीक्षा होगी।
वहीं ग्यारहवीं बोर्ड की परीक्षा भी फरवरी में होगी। आठवीं बोर्ड की परीक्षा मार्च में और कि नौवीं की परीक्षा जनवरी में होगी।