‘क्रिकेट के भगवान’ के आगे नतमस्तक हुए किंग कोहली
- सचिन से स्टैंडिंग ओवेशन पाकर भावुक हुए विराट
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में आज बुधवार को विराट कोहली ने वनडे करियर का 50 वां शतक जड़ा। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाए थे।
शतक लगाने के बाद विराट कोहली भावुक हो गए। वह घुटने के बल गिर गए और हेलमेट निकाला।फिर खड़े होकर सचिन के आगे नतमस्तक हो गए। सचिन वानखेड़े में ही मौजूद थे और उन्होंने विराट को अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखा।इ सके बाद विराट को अपने आगे नतमस्तक देख सचिन ने खड़े होकर ताली बजाई। सचिन से स्टैंडिंग ओवेशन पाकर विराट और भावुक हो गए। वहीं, डेविड बेकहम और पूरे स्टेडियम ने विराट को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। पत्नी अनुष्का शर्मा ने खुशी के मारे उन्हें फ्लाइंग किस दिया।
सचिन तेंदुलकर ने भारतीय पारी के बाद विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। सेमीफाइनल मैच देखने आए इंग्लैंड के फुटबॉल सुपरस्टार डेविड बेकहम ने भी विराट कोहली की तारीफ की।सचिन ने विराट के वनडे क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने को अविश्वसनीय बताया है। भारतीय पारी के बाद सचिन ने कहा- हम सभी को उन पर गर्व है। उनका करियर अविश्वसनीय रहा है।
विराट के शतक पर अनुष्का बेहद खुश दिखीं। उन्होंने विराट को फ्लाइंग किस दिया। इसकी तस्वीर भी वायरल हो रही है। अनुष्का मैच के दौरान काफी नर्वस दिखी थीं। जब विराट 90 और 100 के बीच में थे तो अनुष्का को प्रार्थना करते भी देखा गया था। वहीं,शतक लगाने के बाद अनुष्का खुशी से झूम उठीं। कोहली ने 113 गेंद में 117 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए। कोहली को साउदी ने कॉन्वे के हाथों कैच कराया।
भारतीय पारी के बाद जब विराट स्टार स्पोर्ट्स से बात कर रहे थे तो सचिन और बेकहम ने मैदान पर आकर विराट को बधाई दी। इस दौरान विराट काफी भावुक दिखे। सचिन ने विराट को गले से भी लगाया।