बीईईओ को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानें पूरा मामला

0
  •  ईंट मारकर फोड़ दिया सर
  • हेडमास्टर को भी बनाया बंधक 

बिहार/जमुई : स्कूल पहुंचे बीईईओ को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर इतना मारा कि उसका सर फट गया। मामला जमुई के सिमुलतला थाना क्षेत्र के दुमकवा का है, जहां नवीन प्राथमिक विद्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्कूल की एक समस्या को लेकर पहुंचे थे।

 

इस दौरान ग्रामीणों का गुस्सा बीईईओ के खिलाफ फूट पड़ा, जिसके बाद ग्रामीणों ने करीब 100 मीटर तक अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर मारा और फिर सर पर ईंट मार दिया। इस घटना में बीईईओ महेंद्र प्रसाद सिंह घायल हो गये।

बीईईओ

 

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने विद्यालय की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को 5 दिनों से स्कूल में तालाबंदी कर दी थी। ग्रामीण लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। ग्रामीणों की समस्या को सुलझाने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह स्कूल पहुंचे थे। उनके साथ स्कूल के प्राचार्य रंजीत दास भी मौजूद थे। बीईईओ महेंद्र प्रसाद सिंह स्कूल को खुलवाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। हेडमास्टर और बीईईओ को देखते हुए ग्रामीणों का पारा चढ़ गया और फिर मारपीट शुरू हो गयी।

 

सिमुलतला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पूरी घटना की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गई। घटना के दौरान कुछ मीडिया कर्मियों की मदद से घायल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाया गया और इलाज के लिए सिमुलतला अस्पताल ले जाया गया।

 

वहीं, घायल प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि नाराज लोगों को समझाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने हमला कर दिया और दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

 

 

हमला करने वाली एक महिला की पहचान की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों का जब मन होता तब वे आते हैं और फिर जम मन होता है स्कूल बंद कर चले जाते हैं । स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन सहित अन्य सुविधाएं भी नहीं मिलती थी। जिससे नाराज होकर स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों को समझाने के लिए बीईओ पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं सुनी और हमला कर दिया।

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *