प्रखंड कार्यालय के कर्मियों का स्थानांतरण कब तक : विधायक बिरंची नारायण

0
18 थानाधिकारी बदले, 1 आरपीएस, 14 इंस्पेक्टर व 29 एसआई का ट्रांसफर
  • नियुक्ति वर्ष से एक ही स्थान पर जमे रहना सवालों के घेरे में

झारखण्ड/राँची : राज्यभर के अलग अलग विभागो में कर्मी और अधिकारियों का तबादला आदेश पिछले महीने निकाला गया। परंतु प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, निबंधन कार्यालय, डीपीएलआर कार्यालय सहित विभिन्न विभागों में कई कर्मी 5-6 सालों से पदस्थापित हैं. झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में विधायक बिरंची नारायण ने इस संबंध में सवाल पूछा था।

 

राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि 5-6 सालों से एक ही कार्यालय में पदस्थापन की बात आंशिक तौर पर स्वीकारात्मक है ।

 

साल में दो बार ट्रांसफर किए जाने के प्रावधान और उसके अनुपालन मसले पर विभाग ने बताया कि नियमित जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित की जाती है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यालय हित में कर्मियों का ट्रांसफर, पोस्टिंग होती है. जिले में ही एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में ट्रांसफर के मामले पर विभाग का कहना है कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है।

लंबे समय से कार्यरत कर्मियों के ट्रांसफर किए जाने के विचार पर विभाग ने कहा है कि आवश्यकतानुसार कार्यहित में कर्मियों का ट्रांसफर, पोस्टिंग जिला स्थापना समिति की बैठक के निर्णय के आधार पर होता है।

 

 

 

  • क्या था सवाल

बोकारो सहित राज्यभर के दूसरे जिलों और विभागों में लंबे समय से जमे कर्मियों के बारे में विधायक बिरंची ने जानकारी मांगी थी. साथ ही पूछा था कि जिला स्तर पर कर्मचारियों के ट्रांसफर, पोस्टिंग और प्रतिनियुक्ति जिला स्थापना की बैठक के निर्णय के आधार पर साल में दो बार होती है।

पर इसके बावजूद इस व्यवस्था का पालन बोकारो में नहीं हो रहा है. ऐसे कर्मियों के बारे में भी पूछा था जिनका नियुक्ति काल से लेकर अब तक जिले के एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक तक में ट्रांसफर नहीं हुआ है.मालूम हो की नियुक्ति वर्ष से एक स्थान पर कर्मियों का जमे रहना सवालों के घेरे में है।

 

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *