मणिपुर की घटना भाजपा की सोची समझी राजनीतिक षडयंत्र : श्याम यादव

0

 

  • राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन के माध्यम से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू हो : इंडिया घटक दल

झारखण्ड/पाकुड़ : I.N.D.I.A के घटक दलों के द्वारा पाकुड़ पुराना अस्पताल के समीप धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार एवं मणिपुर सरकार के खिलाफ कांग्रेस, झामुमो, राजद, सीपीईएम, तृणमूल कांग्रेस एवं जदयू के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में जमकर भाजपा के खिलाफ नारा बाजी किया। I.N.D.I.A घटक दलों के जिला अध्यक्ष के अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया।

 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार ने कहा कि सभी को मालूम है कि विगत लगभग 3 माह से मणिपुर राज्य में चल रही जातीय हिंसा को रोकने में केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल एवं नाकाम साबित रही, मणिपुर में भीड़ द्वारा महिलाओं को नंगा कर उनके शरीर के साथ दुर्व्यवहार करने का शर्मनाक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया तो उसके बाद प्रधानमंत्री जी ने अपनी चुप्पी तोड़ने की औपचारिकता पूरी की।

 

 

 

आदिवासी महिलाओं के साथ हुई इस अमानवीय घटना से आज पूरा देश शर्मसार है। मणिपुर की घटना से पूरी मानवता शर्मसार हुआ है। इस मामले में केंद्र एवं मणिपुर की भाजपा सरकार चुप है हमलोग मांग करते है कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू हो।

 

वहीं झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि मणिपुर की घटना भाजपा की सोची समझी राजनीतिक षडयंत्र का परिणाम है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने यह साजिश रची है। मणिपुर की घटना पर विपक्ष सदन में प्रधानमंत्री से जवाब मांगा है,लेकिन इसके लिए पीएम के पास समय नहीं है। उन्होंने मणिपुर की घटना को भाजपा का राजनीतिक साजिश करार दिया।

 

 

 

कांग्रेस जिला महासचिव अर्धेन्दु गांगुली ने कहा कि मणिपुर की घटना से विश्व में भारत का छवि धूमिल हुआ है। श्री गांगुली ने कहा कि घटना के दो माह के बाद भी केंद्र सरकार का चुप रहना उनकी संलिप्तता को दर्शाता है। घटना की निंदा करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर आंदोलन की जरूरत बताया। एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को सौंपा गया महामहिम राष्ट्रपति से ज्ञापन के माध्यम से मणिपुर सरकार को अविलंब हटाने की मांग की गई।

 

बैठक में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सैमूनल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष मांसरूल हक, सीपीआईएम जिला प्रभारी सह सचिव नादिर हुसैन, तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशराफुल शेख, राजद जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया, जदयू जिला अध्यक्ष गौतम मंडल, जिला महासचिव अर्धेन्दु गांगुली, जिला महासचिव गुलाम अहमद, झामुमो जिला सचिव सुलेमान बास्की, जिला उपाध्यक्ष समद अली, अजीजुल इस्लाम, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष साहिन परवेज, प्रखंड अध्यक्ष मनोबर आलम, राष्का हेम्ब्रम, महिला जिला अध्यक्ष जोसिफेना हेम्ब्रम, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, मीडिया प्रभारी नलिन मिश्रा, हबीबुर्रहमान, महमूद आलम, मुसलौदीन शेख, मोतीलाल हंसदा, प्रदीप रजक, अमन कुमार भगत, देवाशीष दत्त गुप्ता, जिला सचिव कारनलिस मरांडी आदि काफी संख्या में इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजुद था।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *