ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 7 प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

0
  • मामला भवन की राशि गबन का
  • 28 पर दर्ज हुआ था FIR

झारखण्ड/पलामू : ज़िले के नौडीहा प्रखंड में स्कूल भवन निर्माण की राशि गबन के मामले में सात प्रधानाध्यापक सह सचिव को गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2016-17 में स्कूल भवन निर्माण के लिए राशि दिया गया था। राशि निकासी करने के बाद संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा टालमटोल किया जा रहा था।

 

नौडीहा बाजार प्रखंड के बीइइओ लल्लू राम द्वारा 28 विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव एवं अध्यक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिसके विरूद्ध नौडीहा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है।

 

नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी करते हुए न्यू प्राइमरी स्कूल राय बार के प्रिंसिपल सह सचिव अवध बिहारी सिंह, न्यू प्राइमरी स्कूल अंता खुर्द के प्रिंसिपल सर सचिव सूर्यमल प्रसाद, न्यू प्राइमरी स्कूल बेलवाछड़ी के प्रिंसिपल शंभू सिंह और अशोक सिंह, न्यू प्राइमरी स्कूल बालाघाट के प्रिंसिपल कन्हाई सिंह एवं स्कूल के अध्यक्ष राजू सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माड़ादाग के प्रिंसिपल कन्हाई सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौखड़ा के प्रिंसिपल रूप नारायण यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

 

दरअसल वित्तीय वर्ष 2016 -17 में पलामू में एक साथ कई स्कूल भवनों का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। स्कूल भवनों के निर्माण कार्य के लिए प्रिंसिपल सह समिति के अध्यक्ष को लाखों रुपए एडवांस दिए गए थे। पैसे मिलने के बावजूद कई स्कूल के भवनों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था। प्रशासनिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि अकेले नौडीहा बाजार प्रखंड में 28 स्कूल के भवनों का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है।

 

पूरे मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए 28 स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस की जांच में कई प्रिंसिपल मामले में दोषी पाए गए थे। जबकि कई के खिलाफ सबूत नहीं मिले थे. सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है और बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed