मालदा में भीड़ ने 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटा, कोई कारवाई नहीं : अमित

images (22)
  • घटना से ममता बनर्जी का दिल ‘टूट’ जाना चाहिए था : मालवीय

पश्चिम बंगाल के मालदा में भीड़ ने 2 आदिवासी महिलाओं को चोरी के आरोप में निर्वस्त्र कर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मालदा के बामनगोला की घटना के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। उन्होंने 2 महिलाओं से बदसलूकी के मामले में कार्रवाई नहीं करने के लिए सीएम की आलोचना की है।

 

बीजेपी नेता ने ट्वीट किया कि मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में महिलाओं को नग्न कर बेरहमी से पीटा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

 

मालवीय ने कहा कि कि यह खौफनाक घटना 19 जुलाई की सुबह की है। जिन महिलाओं को भीड़ ने पीटा, वह दलित समुदाय की है। अमित मालवीय ने लिखा है कि इस घटना से ममता बनर्जी का दिल ‘टूट’ जाना चाहिए था। वह केवल आक्रोश जताने के बजाय कार्रवाई कर सकती थीं, क्योंकि वह बंगाल की गृह मंत्री भी हैं।

भाजपा ने ट्वीट कर कहा कि ये सच है कि हमारी सरकार महिला सुरक्षा में असफल हुई है! मणिपुर के बजाय हमें ख़ुद के गिरेबान में झांकना चाहिए! ये बयान राजस्थान की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री का है, वह भी सदन के पटल पर! सच बोलने के लिए कांग्रेस ने मंत्री को बर्खास्त भी कर दिया है। अब भी आपको लगता है कि कांग्रेस को महिला सुरक्षा पर भाषण देने के अधिकार है?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *