अमरनाथ यात्रा: 3 दिन बाद पुनः शुरू हुई बाबा बर्फानी यात्रा
- दर्शन के लिए निकले श्रद्धालु
जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण 3 दिन तक स्थगित रहने के बाद अमरनाथ यात्रा रविवार को पंजतरणी और शेषनाग आधार शिविरों से फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी गई। साथ ही जो श्रद्धालु पहले ही दर्शन कर चुके हैं, उन्हें बालटाल आधार शिविर लौटने की अनुमति भी मिल गई है।
अमरनाथ गुफा के आसपास आसमान साफ दिखने के बाद अधिकारियों ने गुफा मंदिर के द्वार खोल दिए और वहां फंसे श्रद्धालुओं को दक्षिण कश्मीर के हिमालय में प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन करने की अनुमति दे दी।
घाटी में भारी बारिश के कारण फंसे 700 से अधिक अमरनाथ यात्रियों को सेना ने अनंतनाग जिले के काजीगुंड स्थित अपने शिविर में शरण दी है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार से जारी भारी बारिश की वजह से खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई थी। पहलगाम और बालटाल के रास्ते यात्रा शुरू कर दी गई है।
भूस्खलन की चपेट में बस : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में रविवार को एक यात्री बस भूस्खलन की चपेट में आ गई, जिससे उसमें सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई। बचाव अभियान के दौरान तीन यात्रियों को बस से निकालकर गंदोह के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहारा के आमिर सुहैल और चंगा-भालेस्सा के मुदस्सर अली को मृत घोषित कर दिया।