पहला जिला चतरा जहां कुछ योजनाएं धरातल पर पहली बार दिखाई दे रही : हेमंत सोरेन

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने चतरा में ₹3 अरब 63 करोड़ से अधिक की 173 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹14 करोड़ 6 लाख से अधिक की 42 योजनाओं का उद्घाटन किया।
पुलिस लाइन परिसर, चतरा में आयोजित कार्यक्रम में योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण एवं नवचयनितों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन।
इस अवसर पर लोगों को नियुक्ति पत्र एवं लाभुकों के बीच ₹28115446 की परिसंपत्ति का वितरण हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा यह पहला जिला है, जहां कुछ योजनाएं धरातल पर पहली बार दिखाई दे रहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। पंचायत स्तर पर तीन लोगों को जेनेरिक मेडिसिन रखने का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा एक लंबी सड़क चतरा से गुजरेगी। जो एक तरफ यूपी और दूसरी ओर बंगाल को जोड़ने का कार्य करेगी। कुछ जगहों पर भूमि अधिग्रहण को लेकर शिकायतें आई हैं। मैं सभी उन ग्रामीणों को आश्वस्त करना चाहूंगा। वर्तमान सरकार कभी अन्याय नहीं होने देगी। आपको अधिकार दिलाकर रहेगी।