विदाई सह सम्मान समारोह का शिक्षक परिवार ने किया आयोजन

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीकांत ठाकुर की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षक परिवार ने किया।
मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा आदिवादी रीति रिवाज से स्वागत किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख जूही प्रिया मरांडी, पाकुड़, हिरणपुर, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ पंडित, झारखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष – फूल कुमार का स्वागत शिक्षक शिक्षिका के द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विगत 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर आज विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी हमेशा शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगे रहे।
मौके पर राजेंद्र झा, किशोर कुमार दास, शक्ति पटेल, मिर्जा मेहंदी, ज्योति प्रकाश, कन्हाई प्रसाद भगत, श्रीनाथ सोरेन, नरेश दे, कौशल किशोर चौधरी सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।