गर्मी एवं लू को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विद्यालय 12 से 14 जून तक रहेंगे बंद
झारखण्ड/पाकुड़ : अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालय सहायता प्राप्त व गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों को 12 से 14 जून तक बंद करने का निर्देश जारी हुआ है।
जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है। इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जाएगा।
जिले के उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा बढ़ती गर्मी एवं तापमान से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, इसको देखते हुए जिले के सभी विद्यालय 14 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।