#OdishaTrainAccident : कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतरी व पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से बाजू से टकराई, कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका

0
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना
  • सीएम नवीन पटनायक ने की 3 जून को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा
  • हेल्पलाइन नंबर ज़ारी

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को दो ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। बालासोर जिले में यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं। इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई। इस हादसे में 400 लोग घायल हुए हैं। हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई।

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा की ट्रेन दुर्घटना को लेकर मुआवजे की घोषणा की है। वैष्णन ने ट्वीट किया है- ओडिशा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपए, गंभीर घायलों को दो लाख रुपए और मामूली घायलों को 50,000 रुपए की मदद दी जाएगी।

 

ट्रेन में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। घायल हुए लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है। राहत और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं। घायल हुए 10 यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।

 

Helpline number in connection with derailment at BHANAGABAZAR section of KGP Division

#HTE Station
Helpline nos.
9431351063
0651 2600091
0651 27 88888

रेल मंत्रालय ने कहा है कि, ‘करीब 8 से 10 बोगी पटरी से उतरी हैं। यह किसी ट्रेन से टक्कर नहीं है, मालगाड़ी से भी कोई टक्कर नहीं है। जब ट्रेन डिरेल हुई तब बगल की पटरी से यशवंतपुर से हावड़ा ट्रेन गुजर रही थी। उधर पटरी से उतरकर ट्रेन की बोगी आ गई और फिर ये नुकसान पहुंचा है’।

 

 

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और उपराष्ट्रपति ने जताया दुःख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ओडिशा के बालेश्वर में एक दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए जाता है। मैं बचाव कार्यों की सफलता और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया।

Helpline number in connection with derailment at BHANAGABAZAR section of KGP Division

#RNC Station
Helpline nos.
0651 27 87260
0651 27 87070
9835921950

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed