सभी पड़ोसी देशों के लिए खतरनाक हो चुका है पाक, मचा है भारी बवाल

0
पाक गृह मंत्री का बयान, अफगान तालिबानियों के परिवार पाकिस्तान में रहते हैं
  • फारुक अब्दुल्ला बोले, अस्थिर व जर्जर हो चुका पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने यहां बुधवार को कहा कि एक अस्थिर व जर्जर पाकिस्तान, भारत सहित सभी देशों के लिए खतरनाक है। इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अब्दुल्ला का यह बयान आया है।

 

 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने कहा कि एक अस्थिर पाकिस्तान हमारे देश सहित सभी देशों के लिए खतरनाक है। हम एक मजबूत और लोकतांत्रिक पाकिस्तान चाहते हैं, जहां लोकतंत्र फले-फूले। अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान में आंतरिक स्थिति बहुत खतरनाक है और इसकी आर्थिक स्थिति भी जर्जर है। पिछले साल क्षेत्र में भारी बाढ़ आई थी और कई इलाके अब तक उससे प्रभावित हैं। वहां के लोग अब भी इससे उबर नहीं पाए हैं। इन परिस्थितियों में ऐसी स्थिति बनना कहीं अधिक खतरनाक है।

 

 

उन्होंने पड़ोसी देश में स्थिति खतरनाक होने का जिक्र करते हुए कहा कि यदि आप पाकिस्तान के इतिहास पर गौर करें तो पाएंगे कि आजादी के बाद से प्रथम प्रधानमंत्री (लियाकत अली खान) की हत्या कर दी गई, इसके बाद (जुल्फिकार अली) भुट्टो को फांसी दे दी गई, फिर उनकी बेटी बेनजीर भुट्टो की हत्या हुई। अब इमरान खान चौथे पूर्व प्रधानमंत्री हैं, जो जेल भेज दिए गए हैं। अल्लाह उन्हें सलामत रखें।

 

(भाषा)

 

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *