बेटे के एनकाउंटर का पता चलते ही अतीक फूट-फूटकर रोया
- प्रयागराज कोर्ट रूम में सिर पकड़कर बैठा रहा
यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को एनकाउंटर में अतीक अहमद बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में रोने लगा, उसका भाई अशरफ भी हैरान रह गया।
बताया जा रहा है कि कोर्ट रूम में जैसे ही अतीक को असद के एनकाउंटर की जानकारी लगी। वह जोर जोर से रोने लगा। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागरात की अदालत में लाया गया था।
उल्लेखनीय है कि यूपी एसटीएफ ने आज अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। असद और गुलाम पर उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख रुपए का इनाम था।
इस बीच यूपी STF ने एक बयान जारी कर कहा कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।
24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद असद अहमद यूपी का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल बन गया था। पुलिस को शक था कि असद आधा दर्जन शूटरों की अगुवाई कर रहा था। उसके ऊपर 5 लाख रुपए का इनाम था। पुलिस को इस मामले में अतीक की पत्नी शाइस्ता की भी तलाश है।