सावधान : देश में फिर पैर फैला रहा कोरोना

0
बंगाल में कोरोना संक्रमण के 885 नए मामले, 18 और रोगियों की मौत
  • करीब 10,000 एक्टिव केसेस
  • 24 घंटे में मिले 1890 नए मरीज

भारत में कोरोना वायरस का कहर फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1890 नए मामले सामने आए हैं। यह 149 दिन में सबसे अधिक हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10,000 के करीब पहुंच गई।

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4 करोड़ 47 लाख 04 हजार 147 लोग संक्रमित हुए। इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 63 हजार 883 लोग स्वस्थ हुए, 5 लाख 30 हजार 831 लोग मारे गए और 9,433 लोगों का इलाज चल रहा है।

 

 

पिछले 24 घंटों में 7 और संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 2-2 मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में 24 घंटे के दौरान हुई जबकि केरल ने पूर्व के रिकार्ड का मिलान करने के बाद 3 मरीजों की मौत की जानकारी दी। दैनिक संक्रमण दर 1.56 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है।

 

 

एक्टिव मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

 

 

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अबतक कोविड रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *