छठ महापर्व को लेकर सरकार की गाइडलाइन का विरोध जारी
झारखण्ड/पाकुड़ : कोविड-19 को लेकर छठ महापर्व को लेकर जारी राज्य सरकार की गाइडलाइन का विरोध मंगलवार को भी जारी रहा।
छठ महापर्व से सम्बंधित पुनर्विचार करने हेतु अनुरोध पत्र झामुमो जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मेल एवं व्हाट्सएप द्वारा किया, साथ ही साथ मुख्यमंत्री के नाम एक आवेदन उपायुक्त महोदय पाकुड़ श्री कुलदीप चौधरी को दिया।
पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया गया कि छठ महापर्व दौरान सीमित संख्या में छठ व्रतियों को घाट पर जाकर सूर्यदेव की उपासना हेतु अनुमति दी जानी चाहिए।
ज्ञात हो कि भाजपा के कई नेता पहले ही कह चुके है कि छठ महापर्व सदियों से नदी-तालाबों के किनारे मनाए जाने की परंपरा रही है। कोरोना को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है, वह हिंदू आस्था पर सीधा चोट है। उन्होंने हेमंत सरकार से इस पर पुनर्विचार करने की मांग की।