दुमका ब्रेकिंग : घनी आबादी के बीच कोल डंपिंग यार्ड और प्रदूषण उलंघन मामले में रेलवे पर हुई बड़ी कारवाई

0

Made with LogoLicious Add Your Logo App

  • रेलवे पर लगा 10 करोड़ का जुर्माना
  • मुआवजा नहीं जमा हो तो दी गई सहमति (स्थापना के लिए सहमति-सीटीई और संचालन-सीटीओ ) को रद्द किया जा सकता है
  • रसिकपुर के घनी आबादी वाले इलाके में हरित मानदंडों का उल्लंघन करते हुए एक रेलवे कोयला स्टॉकयार्ड स्थापित किया गया : संजय उपाध्याय

झारखण्ड/दुमका : उपराजधानी दुमका के घनी आबादी वाले क्षेत्र में रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सारे नियम कानून को ताक पर रख कोयला डंपिंग यार्ड के संचालन में पर्यावरण की अनदेखी रेलवे को महंगी पड़ गई।

 

 

सिविल सोसायटी के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने एनजीटी का सराहनीय क़दम बताते हुए कहा है कि इस यार्ड के संचालन में रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारियों की भी संलिप्तता रही है उन सभी पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। दरअसल एनजीटी पूर्वी क्षेत्र पीठ ने रेलवे को दुमका के घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोयले के स्टॉकयार्ड के संचालन में पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) को 10 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है।

 

विगत 27 फरवरी को अपने फैसले में जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली ग्रीन ट्रिब्यूनल बेंच, जस्टिस अमित स्टालेकर (न्यायिक सदस्य) और ए. सेंथिल वेल (विशेषज्ञ सदस्य) ने कहा कि “रेलवे साइटिंग मानदंडों की अनदेखी करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया गया है। पर्यावरणीय मानदंडों का पालन नहीं करने और स्टॉकयार्ड (पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के उपयोगकर्ता से वसूल करने की स्वतंत्रता के साथ दो महीने के भीतर रेलवे द्वारा पहली बार में मुआवजा (10 करोड़ रुपये) जमा करने का निर्देश दिया।आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि भुगतान (मुआवजा) नहीं किया जाता है, तो दी गई सहमति (स्थापना के लिए सहमति-सीटीई और संचालन-सीटीओ) को रद्द किया जा सकता है और स्टॉकयार्ड को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।”

 

 

दुमका के निवासियों के लिए केस लड़ने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील संजय उपाध्याय ने दावा किया कि वार्ड नंबर 1 के रसिकपुर के घनी आबादी वाले इलाके में हरित मानदंडों का उल्लंघन करते हुए एक रेलवे कोयला स्टॉकयार्ड स्थापित किया गया था।

 

 

गौरतलब है कि इस संबंध में एनजीटी में पूर्व से ही मामला चल रहा था बावजूद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्तता से पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी।

 

दुमका रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में कोयला डंपिंग यार्ड से होने वाले प्रदुषण से लोग त्रस्त हैं स्थानीय लोगों के साथ-साथ सिविल सोसायटी, दुमका ने आंदोलन कर रेलवे को आगाह किया लेकिन अधिकारियों ने मनमानी नहीं छोड़ी।

 

इतनी घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोयला डंपिंग यार्ड की मंजूरी देना ही सवालिया निशान लगाता है और साथ ही झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय -सह-प्रयोगशाला दुधानी दुमका जिनके द्वारा एन०ओ०सी० दिया गया उनके पदाधिकारीगण भी दोषी है।

 

 

सिविल सोसायटी दुमका का मानना हैं कि एनजीटी के जुर्माना करने मात्र से यहां के आमजन को लाभ नहीं मिलेगा जब तक रेलवे स्टेशन परिसर व घनी आबादी से दूर जहां जनजीवन प्रभावित नहीं हो वैसे स्थान पर कोयले के स्टाकयार्ड और लोडींग को व्यवस्थित करें नहीं तो सिविल सोसायटी दुमका आमजनों से विचार विमर्श कर दुमका के इस भयावह प्रकोप से निजात पाने के लिए आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा।

 

 

प्रतिक्रिया जाहिर करने में सिविल सोसायटी दुमका के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, वरीय उपाध्यक्ष प्रेम केसरी, सचिव संदीप कुमार जय बमबम, कोषाध्यक्ष सूरज केसरी, राजेन्द्र गुप्ता, राजेश कुमार राउत, अशोक कुमार राउत आदि शामिल हैं।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed