सैकड़ों ग्रामीणों ने विधुत शक्ति उपकेंद्र से चौबीस घण्टे मुफ्त बिज़ली देने की रखी मांग
- उप केंद्र बनने से काफी नुकसान हुआ
- इसलिए मुफ्त बिजली और अतिरिक्त दो ट्रांसफार्मर लगाना होगा
झारखण्ड/पाकुड़ : सदर ब्लॉक के मदनमोहनपुर पंचायत के दुबराजपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीण झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा निर्माण हो रहे विधुत शक्ति उपकेंद्र के समीप पहुंचकर एक बैठक किया।
बैठक में सर्वसम्मति से तीन मांगो को प्रमुखता से रखा। पंचायत के सामजसेवी नुरुल हक ने कहा कि स्थानीय गांव में सरकार द्वारा पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है जो काफी सराहनीय है। ग्रामीणों में खुशी भी है कि पावर सब स्टेशन बनने से चौबीस घंटे बिजली भी मिलेगी।
इसी को लेकर ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि दुबराजपुर गांव में चौबीस घंटे बिजली मिले, खासकर दुबराजपुर गांव के उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उक्त गांव के लिए दो अलग से ट्रांसफार्मर लगाया जाए। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उपायुक्त पाकुड एवं कार्यपालक अभियंता से मिलकर मांग पत्र सौंपा जाएगा।
मौके पर श्री हक ने कहा कि स्थानीय ग्रामीण शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बातों को वरीय अधिकारियों के समक्ष रखने का काम करेंगे। आज सैकड़ों की संख्या में लोग यहां मौजूद थे।
: द न्यूज़ के लिए मक़सूद आलम की रिपोर्ट।