राजस्व मामले में हावड़ा मंडल अंतर्गत दूसरे नंबर पर होने के बावजूद भी उपेक्षा का दंश झेल रहा पाकुड़ रेलवे

Made with LogoLicious Add Your Logo App

Made with LogoLicious Add Your Logo App

झारखण्ड/पाकुड़ : आदिवासी बाहुल्य पाकुड़ जिले को भारत सरकार ने यहां के समग्र विकास के लिए आकांक्षी जिला के रूप में चिन्हित किया है लेकिन खासकर रेल सुविधाओं के मामले में जिलेवासी आज भी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे है।

 

कोरोना संक्रमण के पहले जिन गाड़ियों का परिचालन रामपुरहाट-पाकुड़-साहेबगंज रेलखण्ड पर किया जा रहा था उसे न केवल बंद कर दिया गया बल्कि कई ऐसे महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन जो पाकुड़ से होकर के गुजरती है उनका ठहराव भी सुनिश्चित नहीं किया जा सका है।

 

 

पाकुड़ रेलवे स्टेशन हावड़ा मंडल के अंतर्गत है और इस मंडल को दूसरा सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला होने के बावजूद भी आज भी उपेक्षा का शिकार है।

 

ईजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय ने रेल राज्य मंत्री श्री दानवे जी को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व के मामले में हावड़ा मंडल के अंतर्गत पाकुड़ दूसरे नंबर पर आता है इसके बावजूद भी रेलवे से जो हमें मूलभूत सुविधा मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पा रही है इस क्रम में मैंने श्रीमान रेल राज्य मंत्री जी के समक्ष कई मांगों को रखा जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस की पाकुड़ में भी ठहराव हो यह ट्रेन पश्चिम बंगाल से खुलती है और पश्चिम बंगाल में ही इसका सफर समाप्त होता है बीच में हमारा एकमात्र स्टेशन झारखण्ड का है जिस में भी इस ट्रेन का ठहराव नहीं है हम झारखण्ड वासियों को भी वंदे भारत ट्रेन में सफर करने का पूरा अधिकार है।

 

 

जिलाध्यक्ष ने रेल राज्य मंत्री के निम्नलिखित मांगों को रखा :

1. पाकुड़ होकर नई दिल्ली जाने के लिए सीधी ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाए।
2. 53417Up -53418Dn बर्धमान -मालदा टाउन पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पुनः प्रारंभ किया जाए।
3. 53137Up – 53138Dn साहेबगंज – रामपुरहाट पैसिंजर का पुनः परिचालन प्रारंभ किया जाए।
4. 53406Dn साहिबगंज रामपुरहाट पैसेंजर का साहिबगंज से समय परिवर्तन कर अपराह्न 16:00 बजे किया जाए ताकि संध्या प्रहर इस रेलखंड के यात्रियों को सुविधा मिल सके।
5. रामपुरहाट से साहिबगंज के बीच दोपहर को एक नई मेमू ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित किया जाए क्योंकि पूर्वाहन 10:30 बजे के उपरांत संध्या 05:00 बजे तक साहेबगंज की ओर जाने वाली एक भी सवारी ट्रेन नहीं है।
6.13187Up – 13188Dn सियालदह रामपुरहाट मां तारा एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग विस्तार कर पाकुड़ तक किया जाए।
7. रेल यात्रियों से लोकल ट्रेन पर स्पेशल ट्रेन के नाम पर एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लेना बंद किया जाए।
8. निम्न एक्सप्रेस ट्रेनों का पाकुड़ स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया जाए: –
१. 22301Up – 22302Dn (एनजेपी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस)
२. 12401Up – 12402Dn ( एनजेपी -हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस)
३.12345Up -12346Dn ( गुवाहाटी हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस)
४.12509Up- 12510Dn ( गुवाहाटी बैंगलोर एक्सप्रेस)
५. 15905Up – 15906Dn (डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस)
9. पाकुड़ स्टेशन भवन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नई भवन का निर्माण कराया जाए।

 

भाजपा के जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय के नेतृत्व में रेल राज्य मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे जी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के क्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष-सह-ईजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला, बाबूधन मुर्मू तथा कार्यकर्तागण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *