ट्रांसपोर्टरों संग वार्ता को तैयार हुआ बी जी आर (BGR)

0
  • वार्ता उपरांत बैठक कर सर्वसम्मति से आगे की रणनीति तय की जाएगी : मनोज

झारखण्ड/दुमका : ट्रांसपोर्टरों को हो रही कठनाई और उनकी चार सूत्री मांगों के मद्देनजर बीजीआर प्रबंधक द्वारा पाँच सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए आज दिनांक 14 दिसंबर बुधवार को संध्या 3:00 बजे बुलाया गया है।

 

 

ऊपरोक्त जानकारी दुमका जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दी। आगे उन्होंने बताया कि वार्ता के उपरांत क्या बात हुई सभी सदस्यों को बैठक कर जानकारी दी जाएगी और सर्वसम्मति से आगे की रणनीति तय की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधक हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती तो हम सभी ट्रांसपोर्टर चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

 

 

ज्ञात हो कि सभी ट्रांसपोर्टरों के द्वारा कायल परिवहन के दौरान गाड़ी परिचालन करने में आने वाली कठिनाइयों पर ध्यान आकृष्ट करवाने हेतु बी. जी. आर. प्रबंधक, पचवारा नॉर्थ कोल् ब्लॉक, अमड़ापाड़ा(पाकुड़) के समक्ष कुछ माँगे रखी गयी जो इस प्रकार थी :

  1. GST के साथ बिल लेने की व्यवस्था की जाए।
  2. Accidental का जो रुपये कटा है उसे वापस किया जाए।
  3. TDS कटौती के संबंध में।
  4. बिल का भुगतान त्रैमासिक की जगह प्रत्येक माह हो।

 

 

बताते चलें कि बी जी आर प्रबंधन के रवैये से ट्रांसपोर्टरों में भारी रोष व्याप्त है। अगर आज की वार्ता सफल नहीं होती तो निकट भविष्य में शायद प्रबंधन को ट्रांसपोर्टरों को मनाने में ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ सकता है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *