आठ वर्षों बाद पाकुड़ के कोयले से पुनः रौशन होगा पंजाब
- रेक को पंजाब के लिए किया रवाना
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत पचुवाड़ा सेंट्रल कॉल ब्लॉक डीबीएल के द्वारा माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग कोयले की आज पहली रैक पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन को आठ साल के लंबे समयांतराल बाद आज सोमवार को रवाना की गई।
सुबह पंडित द्वारा वेद मंत्र पढ़कर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात रैक लोडिंग की प्रक्रिया शुरू हुई। पाकुड़ लोटामारा स्थित रेलवे साइडिंग से पहली रैक पंजाब पावर प्लांट रोपड़ भटिंडा के लिए रवाना की गई। मौके पर डीबीएल के लाइजनिंग अफसर, डीबीएल पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के अधिकारी की उपस्थिति में रेक को पंजाब के लिए रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि अमड़ापाड़ा पचुवाडा सेंट्रल कॉल ब्लॉक से माइनिंग की गई कोयले को विगत 2 दिसंबर से रेलवे साइडिंग पर संग्रह किया जा रहा था। जिसके पश्चात पहली रैक एडीआरएम आरपी मोरया और पंजाब पावर कॉरपोरेशन जीएस भाटिया के द्वारा आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
- कौन थे मौजूद
मौके पर पंजाब कॉर्पोरेशन के जीएस भाटिया, डीबीएल के देवेंद्र झा, एचआर प्रिंस कुमार, रेलवे के अधिकारी डीओएम रोशन कुमार, डीसीएम सुजीत सिन्हा, डीएमई सुशांत चंद्रा, डीएसओ एस के हाजरा, डीईई वैद प्रकाश और भी कई हावड़ा रेल डिवीजन के अधिकारी, पाकुड़ आरपीएफ इंस्पेक्टर व ज़िले के कई ट्रांसपोर्टर आदि उपस्थित थे।