सफर से पहले देख लें सूची, रेलवे ने निरस्त की 100 से ज्यादा ट्रेनें

- 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त किया
भारतीय रेलवे से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने आज विभिन्न कारणों से 100 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। रेलवे रोज निरस्त, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की सूची जारी करता है। रेलवे ने बुधवार को 86 ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त किया है, वहीं 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त किया है।
खबरों के अनुसार, अगर आप आज रेल में सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पूर्व निरस्त ट्रेनों की सूची देख लें, ताकि परेशानी से बच सकें। क्योंकि रेलवे ने देशभर में आज 26 अक्टूबर यानी आज विभिन्न कारणों से 100 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। दिवाली व आगामी छठ महोत्सव के कारण पहले से ट्रेनों में बहुत भीड़ है।
रेलवे ने बुधवार को 86 ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त किया है, वहीं 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त किया है। वेबसाइट पर जारी सूची के अनुसार आज सुबह 7 बजे तक 8 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं और 33 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
जिन ट्रेनों का समय बदला गया है, उनमें यूपी, पंजाब समेत विभिन्न राज्यों की पैसेंजर ट्रेनें और स्पेशल गाड़ियां शामिल हैं। खबर के मुताबिक, इंडियन रेलवे ने देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत और दूसरी वजहों से इतनी ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है।
रद्द हुई इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं अगर आपने आईआरसीटीसी की साइट या रेलवे काउंटर से टिकट खरीदा था तो रेलवे आपको किराया वापस कर देगी।निरस्त ट्रेनों के बारे में भारतीय रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।