कुल्हाड़ी से मारकर अधेड़ की दिनदहाड़े निर्मम हत्या
- घटना गांवा थानाक्षेत्र अंतर्गत जमड़ार जंगल का
- पूर्व विधायक ने कि S.I.T. गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
झारखण्ड/गिरिडीह , तीसरी : ज़िले के गांवा थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी से मारकर एक अधेड़ की सोमवार को दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान तिसरी थानाक्षैत्र अंतर्गत मंझलाडीह निवासी 60 वर्षीय बासो महतो के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बासो महतो सोमवार की सुबह गांवा थानाक्षेत्र अंतर्गत जमडार के बलवागढ़ो जंगल से मवेशी को चराकर वापस लौट रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात शख्स ने पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद चरवाहों ने शव को देख पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद , तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद व गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। पूरे घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हत्यारों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस लोगों से घटना को लेकर हर पहलू पर पूछताछ कर रही है।
एसडीपीओ मुकेश महतो ने कहा कि पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि बासो महतो सुबह मवेशी लेकर गया था और उसका शव रास्ते में मिला है। त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्लड सैंपल को जब्त किया गया है। अगल-बगल सर्च किया जा रहा है। घटना की वास्तविक कारण क्या है, इसमें कौन लोग शामिल हैं, सभी बिंदुओं पर अभी अनुसंधान किया जा रहा है। इस घटना में जिसकी भी संलिप्तता पाई जाएगी उस पर कठोर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इधर हत्या की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसआईटी गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है ।
