प्रमंडल स्तरीय सुबर्तो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का अंतिम दिन

- बालक 14 वर्ष में पाकुड़ 1-0 से बना विजेता
- बालिका 17 वर्ष में गोड्डा ने 6-0 से ट्रॉफी पे कब्जा जमाया
- बालक 17 वर्ष में रोमांचक मुकाबले में पाकुड़ ने दुमका को 1-0 से पराजित किया
आज मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, कुमैठा, देवघर में आयोजित तीन दिवसीय संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय सुबर्तो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का आज समापन हुआ।
जिला खेल पदाधिकारी देवघर डॉ प्राण महतो, जिला खेल पदाधिकारी पाकुड़, श्री राहुल कुमार, जिला खेल पदाधिकारी गोड्डा, श्री मनोज कुमार उपस्तिथ थे।
आज तीनो वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया। सभी विजेता एवं उप विजेता टीम को देवघर, गोड्डा एवं पाकुड़ के जिला खेल पदाधिकारी द्वारा ट्रॉफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही देवघर के भूतपूर्व फुटबॉल खिलाड़ी को मोमेंटो देकर सम्मनित किया गया जिसमें चेतराम सृंगरी, संजय चटर्जी एवं आलोक बॉस शामिल है।
बालक 14 वर्ष में निकुलस टुडू, बालिका 17 वर्ष में प्रीति टुडू एवं बालक 17 वर्ष में शिबू मुर्मू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
आज का फाइनल मुकाबला का परिणाम
1. बालक 14 वर्ष – पाकुड़ बनाम गोड्डा – विजेता – पाकुड़ (1-0)
2.बालिका 17 वर्ष -साहेबगंज बनाम गोड्डा – विजेता- गोड्डा (6-0)
3. बालक 17 वर्ष – पाकुड़ बनमा दुमका – विजेता- पाकुड़(1-0)
संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय सुबर्तो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के तीनों वर्गो के विजेता टीम 6 अगस्त से रांची में आयोजित राज्य स्तरीय सुबर्तो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
आज के मैच में रेफरी की भूमिका में बिनोद पासवान, कौशल हेम्ब्रम, आशुतोष हेम्ब्रम, अजय कुमार लखींनदर किस्कु ईश्वर हेंब्रम, सोनाराम, देवीधन मुर्मू, सुनील तुरी, निर्मल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्य को सम्मानित किया गया जिसमें अंजुलिस तिरकी, शेख मोहम्द शाहिद, अभिषेक सिंह, दीपक कुमार, आलोक कुमार, रूपेश सिंह, राहुल साहा, नितेश पंडित, राहुल राय, निर्मलेन्दु गायन, निर्मल कुमार वर्मा, श्याम मिलन मौर्य, भईया शक्ति सिंह, निर्भय कुमार यादव, मनीष कुमार अखिलेश कुमार राजभार, भोला यादव, कुणाल कुमार, कुंदन साह, चन्दन कुमार, सुबोल अन्य शामिल रहे।