गाड़ी से मिले 49 लाख, तीनों कांग्रेस MLA निलंबित
- हर माह निम्नस्तरीय राजनीति का उदाहरण पेश करती है भाजपा
पश्चिम बंगाल में झारखण्ड के 3 कांग्रेस विधायकों की गाड़ी से 49 लाख रुपए मिलने से राज्य की राजनीति गरमा गई। कांग्रेस ने भाजपा के ऑपरेशन लोटस के बेनकाब होने का आरोप लगाया तो भाजपा ने कांग्रेस से सवाल किया कि पैसे कहां से आए। कांग्रेस ने इस मामले में तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और अविनाश पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकारी एजेंसियों का जो काम होना चाहिए, उन्होंने वो काम करना बंद कर दिया है। वे आज ‘भाजपा के प्रकोष्ठ’ की तरह काम कर रही हैं सत्तारूढ़ दलों की सहायता कर, चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करना कभी भी किसी एजेंसी का काम नहीं रहा है। लेकिन अगर पिछले 8 सालों में सरकारी एजेंसियां खबरों में आई हैं, तो इन्हीं कारणों से आई हैं।
पार्टी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा और अब झारखण्ड। भाजपा हर महीने अपनी निम्नस्तरीय राजनीति का उदाहरण पेश करती है।
भाजपा जिन राज्यों में चुनाव के जरिए अपनी सत्ता कायम नहीं कर पाती.. वहां किस तरह के हथकंडे अपनाती है?
किस तरह पैसे खर्च करती है? किस तरह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है? आपको इस तरह के कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे।
विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्चाप और नमन बिक्सल कोंगरी को कांग्रेस ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं जबकि कच्चाप रांची जिले में खिजरी तथा कोंगारी सिमडेगा जिले के कोलेबिरा से विधायक हैं।
इससे पहले कांग्रेस की झारखण्ड इकाई ने दावा किया कि भारी मात्रा में यह नकदी हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की भाजपा की साजिश का हिस्सा है। कांग्रेस राज्य में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ सोरेन सरकार का हिस्सा है।
झारखण्ड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु टिर्की ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह भाजपा की साजिश है। हेमंत सोरेन सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही भाजपा उसे अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। अगर हम देखें कि महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में क्या हुआ तो यह साफ हो जाएगा कि भाजपा सरकारों को सत्ता से बाहर करने के लिए धन का प्रयोग करती है।
वहीं विपक्षी दल भाजपा की झारखण्ड इकाई के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को बताना चाहिए कि उन्हें इतनी बड़ी मात्रा में नकदी कहां से मिली।
हावड़ा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक स्वाति भांगलिया ने कहा, हमें सटीक सूचना मिली थी कि एक कार में भारी मात्रा में पैसा ले जाया जा रहा है। हमने वाहनों की तलाशी शुरू कर दी और इस कार को रोका, जिसमें तीन विधायक सवार थे। कार से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई। विधायकों से भी धन के स्रोत और इसे कहां ले जाया जा रहा था, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है।