बेरोजगारी : पाँच वर्ष सेवा देने के बाद अब बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर आई सी टी विद्यालय समन्वयक

द न्यूज़20220712_211956

झारखण्ड/पाकुड़ (आकाश भगत) : झारखण्ड में आई सी टी परियोजना के अंतर्गत विद्यालय समन्वयक (Jharkhand ICT School Coordinator) के रूप में विगत पाँच वर्षों से कार्य कर चुके ज़िले के विभिन्न विद्यालयों के कोऑर्डिनेटर ने आज निदेशक जे ई पी सी के नाम विभिन्न मांगों को लेकर आवेदन ज़िला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सौंपा।

 

 

ज्ञात हो कि जे ई पी सी (JEPC) द्वारा निर्गत नए टेंडर में कुछ साथियों का मैनपॉवर 0 (शून्य) दिखाया गया है। जिसके लिए संघ द्वारा निर्देश के बाद सभी जिलों में डी ई ओ ऑफिस में ज्ञापन सौंपने की कार्य किया गया है।

 


मौके पर सभी कोऑर्डिनेटर ने एक स्वर में कहा कि हमने अपने पाँच बहुमूल्य वर्ष सेवा में दिया है, अब बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है सभी आई सी टी विद्यालय समन्वयक।
 नए टेंडर में जो कि तीन वर्षों के लिए हो रहा है उसमें बहुत अनियमितता है जिसका हम कड़ा विरोध करते है। सभी के साथ न्याय हो इसकी हम उम्मीद करते है अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *