ब्रेकिंग : कन्हैयालाल के हत्यारों को भीड़ ने पीटा
- NIA कोर्ट ने 12 जुलाई तक कस्टडी में भेजा
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की दुकान के अंदर दिनदहाड़े हत्या करने वाले आरोपियों की आज राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) कोर्ट में पेशी हुई। अदालत में पेश किए जाने के बाद चारों आरोपियों की भीड़ ने पिटाई कर दी। इससे पुर्व NIA कोर्ट ने इस हत्याकांड को आरोपियों को को 12 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया है।
उदयपुर हत्याकांड के आरोपी रियाज, मो. गौस, मोहसिन और आरिफ को 12 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया है। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में कथित रूप से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी।
घटना के बाद ही दोनों आरोपियों को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था। घटना के बाद प्रदेश में फैल रहे तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 1 माह के लिए धारा 144 लागू कर दी थी।