मतपेटी लेकर रवाना हुए मतदान कर्मी, मतदान कल
- बाजार समिति, पाकुड़ में बनाएं गए डिस्पैच सेंटर से रवाना हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मतदान कर्मी
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के चौथे चरण में अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड में शुक्रवार को होना है चुनाव
- मतदान कर्मियों के रवानगी तक डिस्पैच सेंटर में डटे रहे डीडीसी मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजु रानी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित व अन्य वरीय पदाधिकारी
- तीनों प्रखंड के कुल 560 मतदान केंद्रों पर होगा चुनाव,गठित होगी पंचायत की सरकार
झारखण्ड/पाकुड़ : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत शुक्रवार को जिले के पाकुड़ प्रखंड में (जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के लिए) मतदान डाले जाएंगे। इसको लेकर निर्वाचन क्षेत्र के कुल 560 मतदान केंद्रों के मतदान कर्मियों के बीच बाजार समिति पाकुड़ में बने डिस्पैच सेंटर से मतपेटी/मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया। मतपेटी/सामग्री प्राप्त कर मतदानकर्मी अपने – अपने दल के साथ पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा एवं लिट्टीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए। सभी मतदान कर्मी आज बनाएं गए कलस्टर पर आवासन करेंगे।
मतपेटी/चुनाव सामग्री लेने के लिए डिस्पैच सेंटर में सुबह से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट/मतदान कर्मियों, पुलिस पदाधिकारी, जवान आदि पहुंचने लगे थे। कर्मियों ने अपने – अपने क्षेत्र के लिए बने पंडालों में मतदान केंद्र वार लगाएं गए टेबल पर बैठ कर मतपेटी/चुनाव सामग्री प्राप्त किया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव सामग्री के साथ मतदान कर्मी को बड़े – छोटे वाहनों से कलस्टर/मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया।
- रवानगी तक डटे रहें पदाधिकारी
मतदान कर्मियों के रवानगी तक डिस्पैच सेंटर पर *उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, एसडीओ श्री हरिबंश पंडित* आदि डटे रहें। अपनी देख – रेख में सभी मतदान कर्मियों को कलस्टर/मतदान केंद्र के लिए रवाना किया। इसके अलावा विभिन्न पंडालों के लिए बनाएं गए वरीय पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री महेश राम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री ऋषि राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, गोपनीय प्रभारी श्री रणवीर कुमार, मुख्यालय डीएसपी श्री बैधनाथ प्रसाद, जिला खेलकूद पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, संबंधित प्रखंड के बीडीओ/ सीओ, एसएमपीओ पवन कुमार एवं विभिन्न कोषांगों के प्रभारी आदि भी अपने दायित्वों के निष्पादन में कार्य समाप्ति तक डटे रहें।
- 560 मतदान दल हुए रवाना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत डिस्पैच सेंटर से कुल 560 मतदान दलों को विभिन्न कलस्टर/मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। कुछ रिजर्व मतदान कर्मियों को भी प्रखंड स्तरीय कलस्टर भेजा गया। जहां आवश्यकतानुसार उपयोग किया जाएगा।
चौथे चरण के तहत होने वाले निर्वाचन में लिट्टीपाड़ा प्रखंड में 56 अतिसंवेदनशील,122 संवेदनशील एवं 32 सामान्य मतदान केंद्र हैं।
अमड़ापाड़ा प्रखंड में 39 अतिसंवेदनशील, 74 संवेदनशील एवं 18 सामान्य मतदान केंद्र है।
पाकुड़िया प्रखंड में 50 अतिसंवेदनशील, 113 संवेदनशील एवं 56 सामान्य मतदान केंद्र है।
- तीनों प्रखंड मिलाकर कुल 1,91,128 मतदाता करेंगे मतदान
चौथे चरण के तहत चौथे प्रखंड में होने वाले निर्वाचन में तीनों प्रखंड मिलाकर कुल 1 लाख 91 हजार 128 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें पुरूष मतदाओं की संख्या कुल 94,568 एवं महिला मतदाताओं की कुल संख्या 96,560 है।