उन्मुखीकरण कार्यशाला का किया गया आयोजन
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : समावेशी शिक्षा के तहत विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्री प्राइमरी शिक्षक/शिक्षिका, अभिभावकों एवं शैक्षिक प्रशासको का उन्मुखीकरण कार्यशाला आज पूर्वाह्न 11 बजे से बुनियादी मध्य विद्यालय, अमड़ापाड़ा में आयोजित की गई है।
इसमे कुल 44 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, दिव्यांग बच्चे के अभिभावक, संकुल साधन सेवी, प्रखंड साधन सेवी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने हिस्सा लिया।

मौके पर कार्यशाला में कोविड नियमों का पालन करते हुए श्रीकांत ठाकुर (BEEO), वीरनाल सोरेन (BPO), नारायण चंद्र शाह (BRP), संदीप कुमार चौबे (CRP), सुबोध कुमार भगत (CRP), कुमार सुधांशु शेखर (CRP), शिक्षक अरुण कुमार सिंह, राजीव कुमार राय, राज मंडल, अभिभावक संजय कुमार हेंब्रम, कलेश्वर मुर्मू आदि मौजूद थे।
