Goa Election 2022 । गोवा में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच, राहुल बोले- राज्य में लागू करेंगे न्याय योजना

देश में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसी कड़ी में गोवा में भी विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गोवा पहुंचे थे जहां उन्होंने पार्टी के लिए प्रचार किया। इस दौरान राहुल गांधी ने दावा किया कि राज्य में असली मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी राजनीतिक दल दौड़ में नहीं हैं और किसी अन्य दल को वोट देकर अपना वोट बेकार नहीं करें। संखालिम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा गोवा में गरीबों के कल्याण के लिए कांग्रेस ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, हमने गोवावासियों के लिए एक न्याय योजना तैयार की है, जिसके तहत राज्य के गरीब लोगों के खाते में हर महीने 6,000 रुपये दिए जाएंगे।

हम गोवा के लोगों के लिए ‘न्याय स्कीम’ लाएंगे। हम हर महीने 6,000 रुपए गोवा के सबसे गरीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में डालेंगे। 72,000 रुपए साल के आपके बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, संकेलिम, गोवा pic.twitter.com/QX24hETiu6

— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2022 गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत संखालिम विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। राहुल ने कहा कि 72,000 रुपए साल के आपके बैंक अकाउंट में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा ध्यान रोज़गार पैदा करने पर होगा। हम जानते हैं कि रोज़गार किस प्रकार से पैदा किया जाता है। कांग्रेस पार्टी इसे समझती है। हमने किया भी है। हम एक बार फिर आपको करके दिखा देंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि जिन्होंने धोखा दिया है हम उनको टिकट नहीं देने वाले हैं। इस बार हमने नए लोगों को टिकट दिया है। पूर्ण बहुमत के साथ गोवा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।  

 

इसे भी पढ़ें: ST समाज के लिए AAP का 8 सूत्री एजेंडा, केजरीवाल बोले- खाली पड़े 3,000 पद भरे जाएंगे

2016 में नोटबंदी के मुद्दे को लेकर भाजपा-नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गांधी ने दावा किया कि इस पूरी कवायद से केवल अमीरों को लाभ हुआ जबकि छोटे कारोबारी बुरी तरह प्रभावित हुए। गोवा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा। गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि वह कांग्रेस की प्रदेश इकाई के नेताओं की तरफ से ये आश्वासन देना चाहते हैं कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो ये सभी गोवावासियों का प्रतिनिधित्व करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed