ब्रेकिंग : अमड़ापाड़ा में ट्रक और बस में भीषण टक्कर,10 लोगों की मौत, कई घायल
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा (ब्यूरो) : ज़िले में आज सुबह-सुबह बेहद ही भयानक सड़क दुर्घटना हुई है। ट्रक और बस के बीच हुए भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है।
यह हादसा जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोबिंदपुर हाइवे पर कमरडीहा गांव के पास हुई है। आज सुबह हुई इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए है। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
जानकारी के मुताबिक बस बरहरवा से देवघर जा रही थी। इसी दौरान कमरडीहा गांव के पास बस और एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी। अत्यधिक कुहासा के कारण ट्रक और बस कर बीच टक्कर होने की बात सामने आ रही है।
सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अमड़ापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। ज्यादा घायलों को बेहतर चिकित्सा हेतु बाहर रेफ़र कर दिया गया।