यूपी चुनाव: बीजेपी प्रत्याशियों के टिकट को लेकर मंथन शुरू, दिल्ली एमपी नेताओं की टीम रही है क्षेत्र में सर्वे
यूपी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही वक्त बचा है। प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा चुनाव की तैयारियों को लेकर कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती। भाजपा एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने के लिए तैयारियों में लगी हुई है। नए साल के साथ ही अब भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है। भाजपा ने इसके लिए फाइनल सर्वे शुरू कर दिया है। दिल्ली और मध्य प्रदेश की भाजपा की टीमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगा दी गई हैं। 1 हफ्ते के भीतर जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेकर ये टीमें अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को देंगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक, भाजपा ने टिकट बंटवारे को लेकर फाइनल राउंड का सर्वे शुरू कर दिया है। इसके तहत दिल्ली और मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 71 सीटों की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश के नेताओं को भी एक एक मंडल की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एक एक विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन पदाधिकारियों को लगाया गया है। मेरठ जैसे बड़े जिलों में 20-20 लोगों की टीम बनाकर भेजी गई है। टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। दिल्ली के भाजपा के प्रदेशस्तरीय पदाधिकारी को मेरठ मंडल की कमान सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में सभी जिलों का दौरा एक बार किया जा चुका है। वह आम लोगों की राय भी ले रहे हैं।
बता दें कि, फाइनल राउंड में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से वर्तमान विधायक के साथ जो नाम टिकट बंटवारे की चर्चा में चल रहे हैं, उनको लेकर भी राय ली जा रही है। हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 100 लोगों से राय मशवरा किया जा रहा है। इन सबके मशवरे के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और नेतृत्व को रिपोर्ट दी जाएगी। उसके बाद नेतृत्व इन नामों को जिले की कोर कमेटी में रखेगा। अगर कोर कमेटी उन नामों पर मुहर लगा देती है तो प्रदेश नेतृत्व की सिफारिश की जाएगी। उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति में विचार किया जाएगा।