नदी में तैरते हुए मिले आधार कार्ड, डाक घर की बताई जा रही है लापरवाही
भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां बेतवा नदी में कई आधार कार्ड तैरते हुए मिले हैं। जिन आधार कार्डों को लोगों तक पहुंचाया जाना था कार्ड नदी में तैरते मिले। इसे डाक विभाग की लापरवाही मानी जा रही है।
दरअसल आधार कार्ड को आम आदमी की पहचान माना जाता है। किसी भी डॉक्यूमेट बनवाने के लिए आज के समय में आधार कार्ड जरूरी हो गया है। लेकिन यही आधार कार्ड जब नदी में तैरते मिले तो सिस्टम पर सवाल जरूर उठता है।
इसे भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक ने गाया ज्योतिरादित्य सिंधिया का यशोगान, वीडियो हुआ वायरल
जानकारी मिली है ये आधार कार्ड लोगों को वितरित करने के लिए आधार कार्ड केंद्र से बनकर डाकघर में आए थे। लेकिन डाकघर की लापरवाही के कारण लोगों को वितरित ना कर आधार कार्ड को बेतवा नदी में फेंक दिया गया। जिसके बाद समिति के सदस्यों ने कार्डो को एकत्रित कर अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
इस मुद्दे को लेकर सीएससी विकास पांडे ने सभी कार्ड़ो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि डाकघर से इसकी जानकारी ली जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएंगा उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।