National Highlights: मणिशंकर अय्यर ने मुगल शासन की तारीफ की, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में PM मोदी ने लिया हिस्सा, पढ़िए सभी बड़ी खबरें

प्रभासाक्षी की खास खबरों में जानिए दिनभर की उन घटनाओं के बारे में जिनका सरोकार सीधे जनता से है। नेहरू जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मणिशंकर अय्यर ने मुगलों की शान में कसीदे पढ़े और मुगल शासन की जमकर तारीफ की है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएं। पढ़िए विस्तार से सभी खबरों को…
अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले मणिशंकर अय्यर एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मुगलों की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने मुगल शासन की जमकर तारीफ की है। नेहरू जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मणिशंकर अय्यर ने मुगल शासन में हुए अत्याचार की बातों का पूरी तरीके से खंडन किया। अय्यर ने कहा कि मुगलों ने कभी भी देश में धर्म के नाम पर अत्याचार नहीं किया। अपने वक्तव्य को मजबूती प्रदान करने के लिए अय्यर ने मुगल बादशाह अकबर के साथ-साथ तमाम दूसरे मुगल बादशाहों का भी उदाहरण दिया। उदाहरण के साथ ही अय्यर ने दावा किया कि मुगल शासन में कभी भी जोर जबरदस्ती से किसी का धर्मांतरण नहीं कराया गया।
महाराष्ट्र से बीते दिनों एक बड़ी खबर आई। गढ़चिरौली जिला नक्सलियों से भरा इलाका। यहां पर करीब 10 घंटे चली मुठभेड़ के बाद 26 नक्सली के मारे जाने की खबर सामने आई। ये मुठभेड़ कोर्ची तहसील के ग्यारापट्टी इलाके के मर्दिनटोला जंगल में हुई। इसे सी-60 कमांडो यूनिट ने अंजाम दिया। हालांकि नक्सलियों संग मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हुए। ऐसी 60 ऐसे कमांडो हैं जिससे नक्सली भी थरथर कांपते हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस स्पेशल फोर्स के बारे में जिन्हें नक्सिलयों के खिलाफ ऑपरेशन के लिए ही तैयार किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भोपाल में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएं। आज का दिन पूरे देश के लिए, पूरे जनजातीय समाज के लिए बहुत बड़ा दिन है। आज भारत अपना पहला जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर पूरे देश के जनजातीय समाज की कला, संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को गौरव के साथ याद किया जा रहा है, उनका सम्मान किया जा रहा है।
तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद, कश्मीर में मादक पदार्थों, खासकर हेरोइन की तस्करी नई ऊंचाइयों को छू रही है और विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि इस बुराई से एक पीढ़ी के खोने का खतरा है तथा अधिकतर युवा नशे की लत के शिकार हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह का कहना है कि पाकिस्तान युवाओं को मादक पदार्थों का आदी बना रहा है। दिलबाग सिंह ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, “वे वही गंदा खेल दोहरा रहे हैं, जो उन्होंने पंजाब में खेला था”- पहले हथियारों का प्रशिक्षण देना और बाद में युवाओं को मादक पदार्थों से बर्बाद करना। दिलबाग सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों में नशीले पदार्थों से जुड़ी बुराई में काफी वृद्धि हुई है और मादक पदार्थों की तस्करी पंजाब तथा जम्मू की सीमाओं से की जाती है। 
अयोध्या पर किताब लिखकर इन दिनों विवादों में रहने के बाद अब कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सलमान खुर्शीद ने घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की खबर है। सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ की तस्वीरें खुद उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट की हैं। तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि क्या ये हिंदुत्व हो सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *