केसीआर ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पूछा- 2 करोड़ नौकरियां देने के वादे का क्या ?
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने पूछा कि क्या केंद्र राज्य के उबले चावल खरीदेगा या नहीं ? उन्होंने कहा कि जब मैं उनका (भाजपा) समर्थन नहीं करता तो वे मुझे देशद्रोही बताते हैं। इतना ही नहीं अगर भाजपा के खिलाफ कोई बोलता है तो वो उसे अर्बन नक्सली करार देते हैं। मैं एक आसान सा सवाल पूछ रहा हूं कि क्ंया केंद्र राज्य के उबले चावल खरीदेगा या नहीं ?
इसे भी पढ़ें: डीजल, पेट्रोल पर वैट कम नहीं करेगा तेलंगाना, केन्द्र उपकर वापस ले: मुख्यमंत्री
तेलंगाना में बेरोजगारी दर कम
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि हमने राज्य में 1.35 लाख लोगों को रोजगार दिया है और 70,000 और नौकरियां देंगे। अध्ययनों की बात करें तो तेलंगाना में बाकी राज्यों के तुलना में बेरोजगारी दर कम है। लेकिन केंद्र सरकार के उस वादे का क्या हुआ जिसमें उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।
We’ve provided jobs to 1.35 lakh people in the state and 70,000 more jobs will be given. According to the studies, the unemployment rate in Telangana is low. What about the Centre’s promise of providing 2 Cr jobs?: Telangana CM K Chandrashekhar Rao in Hyderabad
— ANI (@ANI) November 8, 2021
इसे भी पढ़ें: उपचुनाव के नतीजों ने किसको दिया झटका तो किसकी बढ़ी ताकत, जानें परिणामों का विस्तृत विश्लेषण
उन्होंने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) 12 नवंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में धरने का आयोजन करेगी। इस दौरान लाखों किसान केंद्र सरकार से पूरे खरीफ (गर्मी या मानसून की फसल) धान की खरीद की मांग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा केंद्र सरकार पर पद्म पुरस्कारों को लेकर सवाल खड़ा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र हमारे राज्य के लोगों को पद्म पुरस्कार नहीं दे रहा है, वे लोग हमें नजरअंदाज कर रहे हैं।