भाजपा तेजस्वी , ओजस्वी और विजयी बन कर निकलेगी : कश्यप
शिमला। भजापा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि भजापा की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में यह तय हुआ कि देश में 8 लाख बूथों पर बूथ कमिटी की रचना का काम पूरा हो गया है , बाकी बचे बूथों पर बूथ कमिटी बनाने का काम 25 दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाएगा ।
इसे भी पढ़ें: तीसरी से 7वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 10 नवम्बर से और पहली और दूसरी कक्षा के लिए 15 नवम्बर से खोलने का निर्णय
उन्होंने बताया कि पन्ना प्रमुख बनाने का काम भी 6 अप्रैल 2022 तक पूरे करने हैं । बूथों पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘ मन की बात ‘ सुनने के कार्यक्रम का प्रयास सराहनीय है । मई 2022 तक देश के हर बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं और बूथ के विशिष्ट लोगों के साथ मिल कर मन की बात कार्यक्रम सुनने की व्यवस्था की जायेगी ।
इसे भी पढ़ें: राज्यपाल को कविता संग्रह सौदाद-ए लव एवरलास्टिंग भेंट किया
उन्होंने बताया कि बैठक में पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई और इन चुनावों की तैयारी को लेकर देश के नेतृव नेसंतोष व्यक्त किया गया । राष्टीय नेतृत्व ने बैठक में विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा और तेजस्वी , ओजस्वी और विजयी बन कर निकलेगी । उन्होंने बताया कि कोविड के चलते हमें वैक्सीनेशन को धयान में रखते हुए अब ‘ हर घर दस्तक ‘ कार्यक्रम को सफल बनाना है , भारतीय जनता पार्टी के 10 लाख हेल्थ वालंटियर्स इसमें सहयोग करेंगे ।
इसे भी पढ़ें: शिमला की जलापूर्ति और मल निकासी आवश्यकताओं को पूरा करेगी 1825 करोड़ रुपये की परियोजनाः मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए उप चुनावों की भी चर्चा हुई । तेलंगाना में पार्टी की भव्य जीत , तमिलनाडु के पंचायत चुनाव में भाजपा का बेहतर प्रदर्शन , असम – बिहार और मध्य प्रदेश में भाजपा का शानदार प्रदर्शन और चुनौतियों के बावजूद हरियाणा की एलानाबाद विधान सभा उप – चुनाव पर भाजपा के मत में लगभग 10 % की वृद्धि पर भी रोशनी डाली गयी ।
इसे भी पढ़ें: हार का रोना-धोना छोड़ जनसमस्याओं के निराकरण पर ध्यान दे भाजपा सरकार- दीपक शर्मा
उन्होंने कहा कि बैठक में सभी 36 प्रदेशों से कार्यकारी सदस्य , मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री , प्रदेश अध्यक्ष वर्चुअली जुड़े थे । कार्यक्रम को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह , गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत , उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने भी संबोधित किया । उन्होंने बताया कि बैठक में कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई , आर्थिक सुधार और पर्यावरण के संबंध में भारत की प्रभाविका भूमिका को लेकर 4 पुस्तकों का भी विमोचन किया गया ।
इसे भी पढ़ें: केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का चौरासी परिसर में लोगों ने देखा सीधा प्रसारण
उन्होंने बताया कि सभी मोर्चों की संयुक्त कार्यकारणी बैठक 31 दिसंबर तक पूरा का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है, भाजपा की प्रदेश कार्यकारणी बैठक 22 नवंबर, ज़िला कार्यकारणी बैठक 6 दिसंबर और मंडल कार्यकारणी बैठक 20 दिसंबर तक पूर्ण की जाएगी।