पुराने अंदाज में दिखे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, तारापुर में भाजपा और नीतीश पर साधा निशाना

0

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से पुराने रंग में लौटते दिखाई दे रहे हैं। तारापुर उपचुनाव के लिए वह पार्टी का प्रचार करने भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि मैं तो जनता को प्रणाम करने आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि तारापुर उपचुनाव की लड़ाई सरकार और जनता के बीच में है।

 

 

 

 

 

भाजपा की सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए लालू ने कहा कि रेल और जहाज सब कुछ बिक गया। अपनी रैली में उन्होंने कहा कि हमने सांप्रदायिक ताकतों के आगे कभी हार नहीं मानी। कभी भी बीजेपी से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था कि सब को 15 लाख दिए जाएंगे, सबने खाता भी खुलवा लिया लेकिन आया कुछ नहीं।

 

 

 

 

 

लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को आपने जीता था। बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया था। लेकिन नीतीश कुमार ने बेईमानी करके उनको हटा दिया। मैं जेल में था, अगर बाहर रहता तो उनकी इस तरह की हिम्मत नहीं होती। नीतीश पर हमला करते हुए लालू ने कहा कि तेजस्वी ने तो उनका कचूमर निकाल दिया। हम अब विसर्जन कर देंगे। नीतीश को पलटू राम बताते हुए लालू ने कहा कि हमने उनकी कई बार मदद की लेकिन वह भाजपा के आगे झुक गए। नीतीश बोलते थे कि मर जाऊंगा लेकिन भाजपा से नहीं मिलूंगा, लेकिन अब वह भाजपा के साथ सरकार में है।

 

 

 

नीतीश के गोली मारने वाले बयान पर लालू ने कहा कि हम तुम को गोली क्यों मारेंगे? तुम खुद ही मर जाओगे। अपना हमला जारी रखते हुए लालू ने कहा कि बिहार में भले ही दारू बंदी लागू हुई हो लेकिन यहां तो दारू चूहे पी जाते हैं। नीतीश ने कहा था कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा उसके साथ जाएंगे। भाजपा ने तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया बावजूद इसके वह भाजपा के साथ चले गए। लालू ने दावा किया कि नीतीश डर गए हैं। इसके साथ ही लालू ने अपने अंदाज में कहा कि लागल लागल झुलनिया में धक्का…
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *