भारत की हार पर कांग्रेस की मीडिया कोऑर्डिनेटर ने किया ट्वीट, भक्तों, करवा ली बेइज्‍जती? लोगों ने लगा दी क्लास

0

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मुकाबले में भारत की हार के बाद जहां हर कोई निराश और दुखी है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस बात में भी मजाक-मस्ती सूझ रही है और भारत की हार पर चुटकी भी ले रहे हैं। कांग्रेस की मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेरा ने सोशल मीडिया पर कट्टर बीजेपी समर्थकों के लिए इस्‍तेमाल किया जाने वाला टर्म “भक्तों” का प्रयोग करते हुए तंज भी कसा है। उन्होंने लिखा कि क्यों भक्तों, आ गया स्वाद ? करवा ली बेइज़्ज़ती ???

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कोलकाता में प्रदर्शन किया

बीजेपी ने कांग्रेस नेता के ट्वीट को लेकर जमकर निशाना साधा वहीं इस ट्वीट की वजह से खेड़ा सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगीं। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता के ट्विट पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जाकर अपने वतन में चुनाव लड़ेगी। पात्रा ने लिखा कि कांग्रेसियों ख़ुश तो बहुत होगे आज ..क्यों? अब तो ये तय है ..2024 का चुनाव कांग्रेस अपने “वतन” में लड़ेगी ..और राहुल को वहाँ “वज़ीर-ए-आज़म” बनाने की जद्दोजहद करेगी!

कांग्रेसियों ख़ुश तो बहुत होगे आज ..क्यों?

अब तो ये तय है ..2024 का चुनाव कांग्रेस अपने “वतन” में लड़ेगी ..और राहुल को वहाँ “वज़ीर-ए-आज़म” बनाने की जद्दोजहद करेगी! pic.twitter.com/meEubxJroa

— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 25, 2021

गौरतलब है कि कल 152 के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की। ठीक उसी के बाद राधिका खेड़ा की ट्विट के बाद जब उन्‍हें घेरा गया तो उन्‍होंने सफाई देते हुए लिखा कि ‘किसने कहा कि यह ट्वीट क्रिकेट के ऊपर है। बता दें कि राधिका से पहले सोशल मीडिया पर कई अन्य लोगों ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के हारने पर खूब ठहाके लगाए थे।  

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *