IMG-20211024-WA0057
  • गाडवाल बनाने का दिया निर्देश

झारखण्ड/पाकुड़ : आज रविवार देर शाम को उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने सदर प्रखंड के तारानगर पंचायत अंतर्गत लखीनारायणपुर गांव में कब्रिस्तान से मो ताजामुल एवं आंगनवाड़ी भवन के पास तोड़ाई नदी के कटाव का निरीक्षण किया।

 

 

 

निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद अभियंता से टेक्निकल की जानकारी उपायुक्त के द्वारा लिया गया। जानकारी लेने के बाद उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित मनरेगा एई श्यामदत्त शुक्ला को गाडवाल बनाने का निर्देश दिया।

 

 

 

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनमोल कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पाकुड़ बीडीओ मो० शफीक आलम, पाकुड़ बीपीओ टिंकल चौधरी, एसएमपीओ पवन कुमार, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो० तसलीम अरीफ, एई, जेई, पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed