जयपुर ग्रेटर में थमा प्रचार का शोर, अब 1 नवंबर को 150 वार्डों में होगा मतदान

 

  • चुनाव मैदान में 686 प्रत्याशी

जयपुर : नगर निगम जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों में प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम को थम गया। 1 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 3 नवंबर को मतगणना होगी। शुक्रवार शाम को 5:30 बजे चुनाव प्रचार का वक्त खत्म होने से पहले प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्रों में रोड शो किए। इसमें चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ते नजर आईं।

चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी ने न केवल चुनाव आयोग की, बल्कि कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन को भी नजरअंदाज करते दिखाई पड़े। प्रचार में जहां एक प्रत्याशी एक वाहन से अधिक उपयोग में नहीं ले सकता था, वहां प्रत्याशियों के काफिले में 8-10 वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिली।

चुनाव प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं हो सकी।

दिग्गज नेता जब चुनाव प्रचार में कूदे तो वे भी कोरोना की गाइडलाइन को नजरअंदाज करते दिखे। जिन वाहनों की रैलियों में वे ​थे उसमें एक-एक गाड़ी पर 8 से 10 लोग खड़े दिखे। चुनाव प्रचार में मशगूल कई नेता तो ऐसे थे, जिन्होंने भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना तो दूर मुंह पर मास्क पहनना भी मुनासिब नहीं समझा। रैलियों व सभाओं में एक-दूसरे के गले लगना, मालाएं पहनना ये सब देखकर ऐसा लग रहा मानो कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा अब पूरी तरह खत्म हो चुका है।

प्रत्याशियों के प्रचार में घर परिवार की महिलाएं और अन्य कार्यकताओं ने अंतिम दिन पूरा दम लगाया।

ग्रेटर के 150 वार्डों में 686 प्रत्याशी है मैदान में, 1