जिले में कदाचार रहित एवं निष्पक्ष माहौल में जेपीएससी परीक्षा 2021 सफलतापूर्वक संपन्न

0

 

  • उपायुक्त ने जिला अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया

झारखण्ड/पाकुड़ : जेपीएससी परीक्षा 2021 का सफलतापूर्वक संचालन सुनिश्चित किया गया। झारखण्ड संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा, 2021 के लिए जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा का संचालन कुल दो पालियों में किया गया। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं एलीट पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

 

इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर किए गए व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा निर्धारित समयावधि में आरंभ हुआ। परीक्षा के पूर्व परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों तथा परीक्षा संचालन में प्रतिनियुक्त कर्मियों का थर्मल स्कैनर से जांच किया गया एवं सभी परीक्षार्थियों का सैनिटाइजेशन किया गया। परीक्षा केंद्र में उपस्थित परीक्षार्थी एवं कर्मी कोविड-19 के अनुदेश का पालन करते हुए परीक्षा संचालन में शामिल हुए। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कदाचार रहित एवं निष्पक्ष माहौल में जेपीएससी परीक्षा का संचालन किया गया।

 

 

 

सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा वीडियो ग्राफी भी कराई गई है, ताकि निष्पक्ष माहौल में परीक्षा संपन्न कराया जा सकें। कोविड-19 प्रोटोकॉल का उचित अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा का संचालन किया गया।

गौरतलब है कि जेपीएससी परीक्षा 2021 के प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली की परीक्षा पाकुड़ जिले के सभी 16 चयनित केंद्रों पर शांतिपूर्वक वातावरण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई। सभी केन्द्रों को मिलाकर कुल 3542 अभ्यर्थियों में से 2948 अभ्यर्थी उपस्थित हुए एवं 594 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनमोल कुमार सिंह, आईटीडीए निर्देशक मो. शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी, मुख्यालय डीएसपी श्री बैद्यनाथ प्रसाद, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *