मुंबई में आज 10 से आगामी 19 सितंबर तक धारा 144
- गणपति जुलूस की भी इजाजत नहीं
- पंडालों में नहीं जा सकेंगे श्रद्धालु
एक बार फिर से मुंबई वासियों के लिए गणेश चतुर्थी का उत्साह फीका होने वाला है। दरअसल, कोरोनावायरस की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर मुंबई में 10 सितंबर से लेकर 19 सितंबर के बीच गणेश उत्सव के दौरान धारा 144 लागू रहेगा।
इसी के साथ एक अधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि इस दौरान शहर में किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही साथ श्रद्धालुओं को गणेश पंडालों में भी जाने की इजाजत नहीं होगी।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने लोगों से घर पर ही गणेश चतुर्दशी मनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा कि मैं मुंबई की मेयर होते हुए भी ‘मेरा घर-मेरा बप्पा’ को फॉलो करने जा रही हूं। उन्होंने कहा कि मैं कहीं भी नहीं जाऊंगी और ना ही किसी को अपने भगवान के पास लाऊंगी। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है।
