ब्रह्मपुत्र नदी में भीषण हादसा, अमित शाह ने सीएम से की बात
- पीएम मोदी बोले- यात्रियों को रेस्क्यू करने की कोशिश जारी
जोरहाट/गुवाहाटी :असम के जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में निमती घाट के पास बुधवार को एक बड़ी निजी नौका सरकारी नाव से टकराने के बाद डूब गई, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। डीजी एनडीआरएफ सत्य एन प्रधान के मुताबिक आज जोरहाट में ब्रह्मपुत्र नदी में लगभग 120 यात्रियों को ले जा रही दो नावों की टक्कर हो गई, कई यात्री लापता; बचाव अभियान जारी है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जोरहाट के निमती घाट के पास नाव दुर्घटना की पुष्टि की और कहा कि राज्य मंत्री बिमल बोरा को तुरंत दुर्घटनास्थल पर जाने को कहा गया है।
इस मामले में पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यात्रियों को रेस्क्यू करने की कोशिश जारी है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को फोनकर जोरहाट के नीमती घाट में नाव दुर्घटना के बारे में पूछा और अब तक बचाए गए लोगों की स्थिति के बारे में अपडेट लिया। उन्होंने (गृह मंत्री अमित शाह) ने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। आईडब्ल्यूटी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि नाव पर 120 से अधिक यात्री सवार थे, लेकिन उनमें से कई को विभाग के स्वामित्व वाली त्रिपकाई नौका की मदद से बचा लिया गया। जोरहाट के उपायुक्त अशोक बर्मन ने पीटीआई- को बताया कि अब तक 41 लोगों को बचा लिया गया है और अभी तक कोई शव नहीं मिला है।