बिरसा हरित ग्राम योजना का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

IMG-20210907-WA0012

 

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िला अंतर्गत अमड़ापाड़ा प्रखंड स्थित जामुगड़िया पंचायत के बड़ापहाड़पुर ग्राम में बिरसा हरित ग्राम योजना का उपायुक्त श्री वरुन रंजन ने आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत जिले में लगभग 600 एकड़ में वृक्षारोपण किया जा रहा है।

 

 

उपायुक्त ने बिरसा हरित योजना के लाभुक प्रमोदिनी हांसदा के बगवान का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि यहां देख कर बहुत ही अच्छा लगा कि यहां के लाभुक जो है पर्सनल इंटरेस्टेड ले रहे हैं। लाभुक के द्वारा योजना में बहुत ही अच्छा घेराबंदी किया गया है, डबल घेराबंदी किया गया है जिससे कि पशु पौधों को न खा सके। साथ ही साथ आने वाले समय में उनको कंटीन्यूअस पता रहे कि ससमय पौधों का देखभाल कैसे करना है, कब खाद डालना है। इसके लिए एक विशेष वर्कशॉप कृषि वैज्ञानिकों के साथ किया जाएगा। जिससे कि लाभुकों को किसी तरह की समस्या बगवान में मिलती है तो उसका तुरंत व निवारण कर सकें।

 

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री अनमोल कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, अमड़ापाड़ा बीडीओ, बीपीओ समेत अन्य उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *