उपायुक्त ने महेशपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पाई कई त्रुटियाँ, कर्मियों में हड़कम्प
- प्रतिदिन नहीं आने वाले कर्मियों पर गिरेगी गाज़
- अपूर्ण योजनाओं को अभिलंब करें पूर्ण : उपायुक्त
- प्रखंड नाजिर का वेतन स्थगित
झारखण्ड/पाकुड़, महेशपुर : ज़िले के महेशपुर प्रखण्ड में आज उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड व अंचल कार्यालय में रखे गए विभिन्न पंजियों का उपायुक्त के द्वारा निरीक्षण किया गया और जो भी त्रुटियां पाई गई उसे अविलंब दूर करने का उनके द्वारा निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने केसबुक, भंडार पंजी, सर्विस बुक समेत अन्य पंजीओं का भी अवलोकन किया और इसे बेहतर तरीके से संधारित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास व कल्याणकारी योजना की पंचायत वार जानकारी भी ली और इन योजनाओं की वर्तमान प्रगति के बाबत बीडीओ से विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त ने ऐसी योजना जो अब तक अपूर्ण है उसे अभिलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया प्रखंड व अंचल कार्यालय निरीक्षण के बाबत उपायुक्त श्री रंजन ने बताया कि प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया और विभिन्न पंजियों का अवलोकन करते हुए अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। साथ ही निरीक्षण के दौरान कई त्रुटियां पाई गई उन्हें सुधारने का निर्देश दिया गया।
- प्रखंड नाजिर का वेतन स्थगित
वहीं निरीक्षण के दौरान कई पंजियों के संधारण में प्रखंड नाजिर के द्वारा कई गलती पाई गई, इसको लेकर उनका वेतन 1 माह के लिए स्थगित किया गया। उन्हें 1 माह का समय दिया गया है यदि वे गलती में सुधार करते हैं तो बीडीओ के द्वारा दी गई जानकारी के बाद उनका वेतन पुनः चालू कर दिया जाएगा।
- प्रतिदिन नहीं आने वाले कर्मियों पर गिरेगी गाज़
उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि बीडीओ के द्वारा जानकारी दी गई है कि कई कर्मी प्रखंड मुख्यालय नहीं आ रहे हैं इस पर बीडीओ से विस्तृत रिपोर्ट मांगा गया है और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनमोल कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, बीडीओ उमेश मंडल, सीओ रितेश जायसवाल, एसएमपीओ पवन कुमार एवं परमेन रविदास समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।