चुनाव आयोग से मिलेंगे TMC के पांच सांसद, सीएम ममता के लिए उपचुनाव कराने की होगी मांग
A 5-member delegation of TMC comprising MPs Saugata Roy, Sukhendu S Ray, Jawhar Sircar,Sajda Ahmed & Mahua Moitra will be visiting the Election Commission office in Delhi today to submit their written replies to EC over earlier letter seeking views of parties on holding the polls
— ANI (@ANI) August 26, 2021 इससे पहले ममता बनर्जी ने दावा किया था कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग जल्द ही उप चुनाव की घोषणा करें। ममता बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लोगों को वोट डालने और विधानसभा के लिए चुनने का अधिकार है। चुनाव आयोग को उपचुनावों की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि हमें लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों में कटौती नहीं करनी चाहिए।
