पाकुड़ के तारानगर पंचायत में बाढ़ जैसी उत्पन्न स्थिति
- ग्रामीणों के लिए लगाए गए स्वास्थ राहत शिविर
झारखण्ड/पाकुड़ : सदर प्रखंड पाकुड़ के तारानगर पंचायत में बाढ़ जैसी उत्पन्न स्थिति क्षेत्रों के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य राहत शिविर लगाया गया, जहां स्वास्थ्य कर्मी एवं डॉक्टर को प्रतिनियुक्त किया गया है जो लोगों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधा दे रहे हैं।
ज्ञात हो कि बाढ़ का पानी जैसे जैसे घट रहा है। उस स्थिति में डायरिया, जॉन्डिस, टाइफाइड, मलेरिया जैसी बीमारी होने का खतरा रहता है। इस स्थिति में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही दवाओं का सेवन करना कारगर साबित हो सकता है।
- क्या करें उपाय
घातक बीमारियों से बचने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकलने के पश्चात साफ सफाई करें, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें साथ ही कुछ आवश्यक बातें जैसे गर्म खाना खाने, साफ उबला हुआ पानी पीने, खाना को ढक कर रखने एवं बाजार से बिना ढकी हुई खाद्य पदार्थों का सेवन न करने, जैसे बातों का ध्यान रखकर बीमारियों से बच सकते हैं।