National Highlights: दिल्ली के कनॉट प्लेस में बना देश का पहला स्मॉग टावर, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
प्रभासाक्षी की खास खबरों में जानिए दिनभर की उन घटनाओं के बारे में जिनका सरोकार सीधे जनता से है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के कनॉट प्लेस में देश के पहले स्मॉग टावर का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि बधाई दिल्ली। प्रदूषण के ख़िलाफ़ युद्ध में दिल्ली में देश के पहले स्मॉग टावर की शुरुआत की। अमेरिकी तकनीक से बना ये स्मॉग टावर हवा में प्रदूषण की मात्रा को कम करेगा। पढ़िए विस्तार से सभी खबरों को..
कोरोना महामारी में जब पूरा देश लॉकडाउन का सामना कर रहा था उसके बाद बिहार का एक जिला पश्चिमी चंपारण सबसे प्रसिद्ध निर्यात के रूप में खुद को संवारने में लगा था। जिला प्रशासन के अनुमान के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा मार्च 2020 में देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से पश्चिम चंपारण में 1.20 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक आए। लेकिन जिला प्रशासन की मदद से, श्रमिकों ने विनिर्माण स्टार्टअप बनाने के लिए समूह बनाया जो बिहार के परिवर्तन के लिए एक मॉडल हो सकता है। देखते ही देखते बिहार के इस जिले से ट्रैक सूट लद्दाख भेजे जाते हैं और जैकेट का स्पेन में निर्यात होना शुरू हो गया है। कोरोना महामारी में पिछले साल जब लॉकडाउन लगा उसके बाद बिहार का पश्चिम चंपारण जिला सबसे प्रसिद्ध निर्यात के रूप में उभरा है। यह कहानी है भारत के सबसे गरीब और सबसे पिछड़े जिलों में से एक की जिसने आपदा को अवसर में बदल दिया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग जल्द ही उप चुनाव की घोषणा करें। ममता बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। लोगों को वोट डालने और विधानसभा के लिए चुनने का अधिकार है। चुनाव आयोग को उपचुनावों की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि हमें लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों में कटौती नहीं करनी चाहिए।
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि वह एआईएडीएमके के साथ अपना गठबंधन जारी रखेगी। चुनाव हो गए एआईएडीएमके को काफी नुकसान भी हुआ और डीएमके की सरकार बनी। ऐसे में अब स्थानीय चुनावों के मद्देनजर एआईएडीएमके बड़ा निर्णय लेने का विचार कर सकती है।
सेना ने आतंकवाद की राह पकड़ चुके स्थानीय युवाओं से सोमवार को आत्मसमर्पण करने की अपील की और कहा कि वह दूसरा मौका देने में विश्वास करती है तथा यदि आतंकवादी अपनी गलतियां स्वीकार करते हैं तो उनका बाहें फैलाकर स्वागत किया जाएगा। सेना की उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने कश्मीर के मध्यवर्ती गंदेरबल जिले में यहां मानसबल झील पार्क में एक कार्यक्रम में यह बयान दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन उन 23 लड़कों की घर वापसी की 23 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए किया गया था जिन्हें ‘ हथियार उठाने के लिए बाध्य किया गया था’ लेकिन सेना ने 1998 में बाद में मुक्त कराके उन्हें उनके परिवारों के हवाले कर दिया था।
दिल्ली में देश का पहला स्मॉग टॉवर बना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया है। एक किलोमीटर तक की हवा साफ करने में ये स्मॉग टॉवर समक्ष है। इसे दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास लगाया गया है। इसके जरिये पॉल्यूशन कम करने की कोशिश की जाएगी। दिल्ली में जो स्मॉग टावर लगाया गया है, वह कितना प्रभावी है इसे लेकर डेटा का एनालिसिस किया जाएगा। आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे को इस डेटा के एनालिसिस करने की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पता लगेगा कि यह कितना प्रभावी है।
बधाई दिल्ली। प्रदूषण के ख़िलाफ़ युद्ध में दिल्ली में देश के पहले स्मॉग टावर की शुरुआत की। अमेरिकी तकनीक से बना ये स्मॉग टावर हवा में प्रदूषण की मात्रा को कम करेगा।
पायलट आधार पर शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के नतीजे बेहतर रहे तो पूरी दिल्ली में ऐसे और स्मॉग टावर लगाए जाएंगे। pic.twitter.com/gqgh0MzyuJ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 23, 2021
